भारतीय मूल की प्रथम अंतरिक्ष वैज्ञानिक कल्पना चावला की 16वीं पूर्णतिथि 1 फरवरी 2019 को श्री गणेश नेत्र चिकित्सालय रतहरा रीवा में 25 नेत्र रोगियों का निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया गया तथा मरीजों को कम्बल व फल वितरित किये गये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आई. जे. खलको, डाॅ. एस.के. सालम, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाऐं रीवा, डाॅ. आर.एस. पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा, डाॅ. राजेश सिंह, डाॅॅ. दीपा सिंह द्वय नेत्र रोग विशेषज्ञ, बी.पी. सिंह ककस अध्यक्ष, रावेन्द्र सिंह सरपंच सोनौरा, आर.के. श्रीवास्तव अधीक्षक कलेक्ट्रट, डाॅ. ऐ.के. खान रेडक्रास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।